Ind vs NZ 2nd T20I: Hardik Pandya removes Dangerous Colin de Grandhomme at 50 | वनइंडिया हिंदी

2019-02-08 30

Massive wicket for India. de Grandhomme, was threatening to make this really big. He went for the cover-drive, the bat turned in his hands on impact with the ball, so didn't get the right placement and Ro didn't have to move an inch at extra-cover. End of an entertaining knock.

खतरनाक लग रहे गैंडहोम को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा, हार्दिक की पहली गेंद पर खलील ने कैच छोड़ा, दूसरी गेंद पर डि ग्रैंडहोम ने अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके अगले ही गेंद पर वह 28 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम को तीसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। टिम सेफर्ट को 12 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजने का काम किया।

#IndvsNZ #2ndT20I #HardikPandya #ColindeGrandhomme